
उदय सिंह

मस्तूरी- थाना क्षेत्र से एक प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सहित गाँव से तीन लड़कियाँ गायब हो गई है, जिसके पीछे कोटमीसोनार निवासी दयानन्द सोनी का हाथ हो सकता है। प्रार्थी की शिकायत पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए उनके मार्गदर्शन में गायब युवतियों की पतासाजी शुरू की साथ ही संदेही के विषय मे भी जानकारी जुटाई गई, जिन्हें पता चला कि आरोपी युवक दयानंद सोनी दो दिनों पूर्व गांव में आया था और युवतियों से मिला था, जिसने उन्हें काम दिलाने के लिए बाहर ले जाने का प्रलोभन दिया था, जिसके दो दिनों बाद ही गाँव की चार युवतियां गायब हो गई।

मामले में स्थानीय जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की जिन्होंने शिकायत के 10 घंटो के भीतर ही आरोपी को चारों युवतियों सहित बिलासपुर बस स्टैंड में पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पूर्व में नागपुर में काम कर चुका है, लिहाजा वहाँ काम करने के लिए युवतियों को ले जा रहा था, जहाँ ले जाकर वह युवतियों को बेंच देता और उसके बदले उसे कमीशन मिल जाता।
पुलिस की सक्रियता आई काम

मामले में एक युवती के भाई ने जैसे ही थाने में युवतियों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी, और आरोपी को जिले से बाहर भागने से पहले ही पकड़ लिया गया, जिससे चार मासूमो की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।