
डेस्क
रायपुर- एक बार फिर हैवानियत की हदें पार करने का मामला सामने आया है, जिसमे एक नाबालिक 7 साल की बच्ची को गाँव के ही हैवान ने अपना शिकार बनाया है। इस शर्मनाक हरकत के बाद जब मासूम की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, जिन्होंने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। घटना राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र के धनसोली गाँव का है, जहाँ उसी गाँव मे रहने और मजदूरी का काम करने वाले आरोपी ने उसे अपना शिकार बनाया,
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहले बच्ची का मेडिकल कराया और फिर तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।