
डेस्क
कोरबा- उन्नाव केस की तरह ही प्रदेश के कोरबा जिले से यह घटना सामने आई है, जिसमें उस महिला पर आरोपी ने जमानत मिलते ही हमला कर हत्या की कोशिश की है, फ़िलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके गले पर गंभीर वार किए गए है। दरअसल आरोपी हमलावर इंद्रपाल ने महिला का कुछ दिन पहले नहाते वक्त वीडियो बना लिया था। इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस में कर दी थी। जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भी भेज दिया था। जिसने जेल से छूटने के बाद विवाहिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी युवक को जमकर सबक सिखाया और पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़िता घर में पति से अलग रहती थी, इंद्रपाल भी इसी बस्ती में किराए के मकान में निवास करता था।
दुहराया गया उन्नाव केस
मामले में उन्नाव घटना में चारों आरोपियों ने जेल से जमानत मिलने के बाद पीड़िता को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था, जिसकी बीती रात दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। रेप के खिलाफ आवाज उठाने वाली पीड़िता के साथ आरोपियों ने जानवरों जैसा बर्ताव किया और आखिरकार मौत के घाट उतार दिया, ठीक इसी मामले की तरह है कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र से सामने आई इस घटना में आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतारने की मंशा से हमला किया है, जो जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था।
महिला अपराध संगीन
केंद्र सरकार भले ही विभिन्न दावे कर रहा है, लेकिन महिला संबंधी अपराधों में कठोर सजा नही होने से अपराधी सहज ही ऐसे अपराधों को अंजाम देने में पीछे नही हट रहे है, जिसके लिए जल्द ही कल्पना से परे मिलने वाली सजा का ऐलान करना आवश्यक हो चला है।