महासमुंद

उड़ीसा से गाँजा तस्करी का सिलसिला लगातार जारी… फिर एक कार से 50 लाख का गाँजा बरामद, मध्यप्रदेश लेकर निकला था बड़ी खेप

भुवनेश्वर बंजारे

महासमुन्द – उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा भरकर जा रहे एक कार को गुरुवार को पुलिस ने जब्त किया है। मौके से एक अन्तर्राज्जीय तस्करी करने वाले आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 100 किलो गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से एक कार में बड़ी मात्रा में गाँजे की तस्करी करते हुए एमपी ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर संदेह के आधार पर कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 6919 को पुलिस ने रुकवाया। पुलिस को देख गाड़ी में सवार आरोपी गाड़ी छोड़कर वहां से जंगल की ओर भाग निकला जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि सतना जिले का रहने वाला विनोद सिंह उड़ीसा से मध्य प्रदेश गाँजा की तस्करी करने आया हुआ था पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो कार के पीछे डिक्की और बिच सीट में 04 नग प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 100 नग पैकेट खाकी कलर के टेप से टेपिंग किया हुआ साथ ही सफेद पॉलिथिन से लिपटा हुआ था। जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

वाहन में कुल 04 नग प्लास्टिक बोरीयों में प्रत्येक बोरी में 25-25 किलों ग्राम कुल 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है जिसे पर महासमुंद पुलिस में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। महासमुंद पुलिस ने बताया कि वर्ष 2023 में अब तक 92 प्रकरणों में 169 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कुल 17 करोड 50 लाख रूपये का 6704 किलोग्राम गांजा और लगभग 03 करोड कीमत के 74 वाहन को जब्त किया जा चुका है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र (IPS) सिंह के मार्गदर्शन मे अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...