
फिरतीन बाई शातिर ठग है और पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
चुनावी आचार संहिता की वजह से सभी पुराने पेंडिंग मामलों में सख्ती बरती जा रही है और पुराने वारंटो की तामिली करते हुए फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। ऐसी ही कार्यवाही में एक शातिर ठग महिला को गिरफ्तार किया गया। अक्टूबर 2017 में विजेंद्र कुमार लहरें को झांसे में ले कर चिल्हाटी निवासी फिरतीन बाई ने एक जमीन बेचने के लिए साढे आठ लाख रुपए में सौदा किया था। उसके बाद उसने विजेंद्र कुमार से रकम ले ली और जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई । इस मामले में अक्टूबर 2017 में उसके खिलाफ सरकंडा थाने में धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया था लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगी थी। एसपी के निर्देश के बाद सरकंडा पुलिस ने पिछले दिनों कई स्थानों पर दबिश देकर फिरतीन बाई को गिरफ्तार कर लिया। फिरतीन बाई शातिर ठग है और पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है। वह अक्सर लोगों को झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठती है।