महासमुंद

उड़ीसा से रायपुर ला रहे थे गाँजे की बड़ी खेप…200 किलोग्राम गाँजे के साथ एक महिला और एक पुरुष आरोपी गिरफ्तार…. जायलो कार में बना रखे थे गुप्त चेम्बर

रमेश राजपूत

महासमुंद – छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के जायलो कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर छत्तीसगढ में लाया जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, जिस पर महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी पाईंट पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर की जा रही थी,

तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से 01 जायलो कार क्रमांक CG 04 KT 7994 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पहुँचने पर घेराबंदी कर रोका गया। जिसमे 1 महिला और 1 पुरुष सवार मिले जिन्होंने अपना नाम गणेश मजुमदार पिता गंगा मजुमदार उम्र 34 वर्ष और लक्ष्मी दुलाई पति कंचन दुलाई उम्र 29 वर्ष पश्चिम बंगाल का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या रखना, पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ, जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में 08 बोरिया भरी हुई थी, जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला तथा वाहन की सघन तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट में एक गुप्त चेम्बर बना हुआ था जिसे खोल कर देखने पर भी अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

वाहन में कुल 08 प्लास्टिक बोरीयों एवं गुप्त चेम्बर में कुल 200 पैकेट कुल 200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 क्विंटल गांजा कीमती लगभग 5000000 रूपये एवं जायलो कार कीमती लगभग 600000 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 56,00,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर छत्तीसगढ में बिक्री करने लाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी व आरोपिया के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...