
रमेश राजपूत
रतनपुर – बिलासपुर अंबिकापुर हाइवे पर आज देर रात रतनपुर खूंटाघाट के सामने एक यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों ही वाहन आपस मे चिपक गए।
जिसे रतनपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचे दोनों वाहनों को मार्ग से हटाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अम्बे ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0645 और ट्रक क्रमांक सीजी 04 डीडी 2355 में यह टक्कर हुई है,
जिसमें राहत वाली खबर यह रही कि किसी को कोई चोट नही आई है, मामले में रतनपुर पुलिस मौके पर पहुँच दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात को दुरुस्त करवा दिया है और जांच में जुट गई है।