रतनपुर

हत्या या आत्महत्या तीन दिनों से लापता ग्रामीण की मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी नारायण साहू 45 वर्ष की लाश बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक खेत में देखी, जो पिछले रविवार से लापता था, लाश मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई जिनके द्वारा ही मौके पर पहुँचकर ग्रामीण की पहचान लापता नारायण साहू के रूप में और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनो से मिली जानकारी अनुसार नारायण साहू रविवार की शाम घर से घूमने निकला था, लेकिन वह वापस नही लौटा, इधर परिजन उसकी तलाश करते रहे, जिन्होंने मंगलवार को ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हत्या या आत्महत्या मामला संदिग्ध…

गाँव के बाहर खेत मे बिजली टावर के नीचे मिली लाश सड़ने की स्थिति में पहुँच चुकी है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन नारायण की मौत कैसे हुई इसका केवल अनुमान लगाया जा रहा है, पुलिस ने आशंका जताई है कि उसने टावर से कूदकर आत्महत्या की होगी क्योंकि उसकी चप्पल टावर के पास मिली है, हालाकि उसकी मौत कैसे हुई है यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा।

लॉक डाउन तो नही आत्महत्या की वजह

मिली जानकारी के अनुसार मृतक नारायण साहू के परिवार में पत्नी सहित 3 बेटियां और 1 बेटा है, और जो रोजी मजदूरी कर ही सभी का भरण पोषण करता था, पिछले 25 दिनों से लॉक डाउन की वजह से आर्थिक स्थिति कही घर के मुखिया पर भारी तो नही पड़ रही थी, जिसने आर्थिक तंगी से हारकर कही यह कदम तो नही उठाया, ऐसे तमाम सवाल उठ खड़े हुए है। शासन प्रशासन में तमाम प्रयासों के बावजूद यह लॉक डाउन की स्थिति कई गरीब परिवारों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नही है।

error: Content is protected !!
Letest
दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज