छत्तीसगढ़बिलासपुर

विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की जगह जगह हुई पूजा अर्चना, रविवार को भी मनाया जाएगा बसंत पंचमी का पर्व

बसंत पंचमी के साथ ही वसंत उत्सव की भी शुरुआत हुई

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

शनिवार को घरों और शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । मां सरस्वती को साहित्य संगीत और कला की देवी भी माना जाता है ,इसीलिए एक तरफ जहां उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी स्कूलों में उनका पूजन करते हैं तो वहीं कला प्रेमी कलाकार और साहित्यकार भी देवी कृपा की प्राप्ति के लिए बसंत पंचमी पर उनकी आराधना करते हैं। इस बार बसंत पंचमी की तिथि 2 दिन पड़ रही है। वैसे तो देवी की आराधना माघ शुक्ल पंचमी को की जाती है लेकिन शनिवार दोपहर बाद से लेकर रविवार सुबह तक पंचमी की तिथि होने से कुछ स्थानों पर शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया तो वही कई लोग रविवार को बसंत पंचमी मनाएंगे। शनिवार को जिन स्कूलों में देवी वीणापाणि की पूजा अर्चना की गई उनमें रेलवे क्षेत्र स्थित उड़िया स्कूल भी शामिल रहा। यहां धवल वस्त्र में वीणा धारिणी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई। मान्यता है कि देवी की कृपा से सबको विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है यही तिथि देवी का जन्मोत्सव है। सरस्वती आराधना के इस सुंदर पर्व को मनाने विद्यार्थी और शिक्षक स्कूल पहुंचे थे। देवी की आराधना और पुष्पांजलि के साथ इस दिन अपनी पुस्तकें देवी के चरणों में समर्पित की जाती है वहीं छोटे बच्चे इसी दिन से अक्षर ज्ञान प्राप्त करने की शुरुआत करते हुए लिखना आरंभ करते हैं।

एक तरफ जहां शैक्षणिक संस्थानों में देवी सरस्वती की पूजा अर्चना बसंत पंचमी पर की गई वही घरों में भी देवी की पूजा हुई ,विशेषकर बंगाली परिवारों में मां सरस्वती पूजन की प्राचीन परंपरा है, जिसका पालन करते हुए देवी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें भोग लगाते हुए उनसे विद्या बुद्धि और कला पारंगत होने का वर मांगा गया।

बसंत पंचमी पर देवी को बेर फल अर्पित करने की भी परंपरा है। देवी को फल अर्पित करने के बाद ही भक्त बेर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। इससे पहले बेर को खाना वर्जित माना जाता है। बसंत पंचमी के साथ ही वसंत उत्सव की भी शुरुआत हुई है। वहीं प्राचीन परंपरा के अनुसार इसी दिन से होली पर्व का भी आरंभ होता है और होलिका के लिए डांग गाड़ने का काम भी इसी तिथि पर किया जाता है। रविवार को भी बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो की ली बैठक.... योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश, जांजगीर: क्रेशर खदान से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, आरोपी गिरफ्तार रायगढ़: श्याम मंदिर चोरी कांड का बड़ा खुलासा....27 लाख की संपत्ति बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार दुकान में टिन काटकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार...चोरी का सामान खरीदने वाला भी चढ़ा हत्थे, कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल...