
डेस्क

अपराधियों के हौसले अब इस कदर बेलगाम होने लगे हैं कि उन्हें अब पुलिस और न्यायालय प्रक्रिया की भी परवाह नहीं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला गुरुवार को दर्ज किया गया। बिलासपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाली युवती के साथ टिकरापारा में रहने वाले आरोपी छोटू साहू ने मारपीट और छेड़खानी की थी। इस मामले में 28 अगस्त को राजकिशोर नगर निवासी पीड़ित युवती अपनी मां के साथ जिला न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवती और उसकी मां को धमकाने आरोपी छोटू भी अपने 7-8 साथियों के साथ वहां पहुंच गया और अपने हाव-भाव और इशारों से छात्रा को डराने लगा। आरोपी छोटू साहू का दुस्साहस देखिए कि उसने न्याय के मंदिर में घुसकर प्रार्थी को डरा धमका कर मामला रफा-दफा कराने की कोशिश की। इस मामले में पीड़िता ने अपने और परिजनों पर मंडराते खतरे को देखते हुए सुरक्षा की मांग की है। युवती की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी छोटू साहू पर एक नया मामला दर्ज कर लिया है।
