
जुगनू तंबोली
रतनपुर – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री बूढ़ा महादेव मंदिर कावरिया जलयात्रा समिति, रतनपुर द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। प्राचीन शिवालय बूढ़ा महादेव मंदिर में विराजमान श्री वृद्धेश्वर महादेव का विशेष पूजन व जलाभिषेक पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मंदिर के सामने स्थित कुंड से भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर अनवरत जल भरकर भगवान शिव का अभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने सर्व कल्याण एवं अच्छी वर्षा की कामना के साथ अपनी आस्था प्रकट की। पूरा वातावरण “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंजता रहा। इस अवसर पर नगर के युवा साथी, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक सहित बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया।
आयोजन में नगर के प्रमुख समाजसेवी संजय चंदेल ने सपत्नीक संकल्प लेकर विशेष पूजा अर्चना की। पूरे आयोजन को विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया, जिसमें पंडित कृष्णा प्रसाद दुबे महाराज ने मुख्य आचार्य के रूप में पूजा संपन्न कराई। श्रावण मास में आयोजित इस पावन धार्मिक आयोजन ने नगर में श्रद्धा और भक्ति का भाव जगाया।
श्रद्धालुओं की आस्था व उत्साह ने इस आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया। आयोजन समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए सुंदर व्यवस्था की थी और सभी ने मिलकर श्रद्धा के इस महापर्व को सफल बनाया।