बिलासपुर

कोरोना अपडेट: प्रदेश में 72 घंटों में कोई भी नया मामला नही, राहत भरी खबर….हॉटस्पॉट पर कड़ी निगरानी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी जारी, इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब तक कोविड 19 से एक भी मौत नही हुई है। वही पिछले 72 घन्टो में प्रदेश के किसी भी हिस्से से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नही आए है। इसमे सबसे अहम कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से है, जिसे छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। जहाँ भी पॉजिटिव मरीजो की संख्या में फिलहाल कोई बढ़त दर्ज नही की गई है। अब बात आकड़ो की करे तो प्रदेश में अब तक कोरोना के 6675 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।

इनमें से 6086 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, प्रदेश में अब तक 36 ही पॉजिटिव केस सामने आए हैं, शेष 553 सैंपलों की जांच जारी है। इसके अलावा वर्तमान में 11 कोरोना पॉजिटीव मरीजो का इलाज रायपुर एम्स में जारी है, तो वही प्रदेश में अब तक 25 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर डिस्चार्ज किया जा चुका है। साथ ही संदेह के आधार पर 51010 लोगो को होम क्वारांटीन में रखा गया है। बिलासपुर जिले में भी बीते तीन सप्ताह में कोई संक्रमित व्यक्ति की पहचान नही हुई है, जो प्रदेश के लिए कोरोना के हिसाब से काफी अच्छे संकेत साबित हो रहे है।

जिले में घर घर चल रहा स्वास्थ्य सर्वेक्षण….

बिलासपुर शहर में कोरोना संक्रमण की किसी भी आशंका से सतर्कता रखने के उद्देश्य से घर-घर हेल्थ सर्वे का व्यापक अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक शहर के विभिन्न वार्डों में 15 हजार 163 घरों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण में 68 हजार 188 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान सामान्य खांसी के मरीज मिले, जिनका आवश्यक उपचार किया गया है।

न्यायधानी में कोरोना की स्थिति इस प्रकार..

-अब तक विदेश व अन्य राज्य से लौटकर आने वाले लोगो की संख्या-1527

-रविवार को मिले नए संदेही-40

-अब तक घर मे आइसोलेट किए गए-1440

-अब तक लिए गए कुल सैंपल-439

-रविवार को लिए गए सैंपल-31

-निगेटिव रिपोर्ट- 383

-पॉजिटीव रिपोर्ट-01 वर्तमान में स्वस्थ-

-रिपोर्ट का इंतजार-56

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत...आरटीओ ऑफिस लगरा के पास हुई दुर्घटना, शराब के नशे में साथी सुरक्षा गार्ड पर चाकू से जानलेवा हमला...फरार होने से पहले आरोपी गिरफ्तार, बटनदा... किसानों के लिए अच्छी खबर...एग्रिस्टेक पोर्टल में पंजीयन की तिथि बढ़ी, छूटे किसान अब 25 नवम्बर तक करा ... मल्हार:- मछुवारा समिति के तालाब में जहरखोरी! 40 क्विंटल मरी मछलियों से पटा तालाब, अज्ञात आरोपी पर मा... बिलासपुर: मोपका चौकी को मयखाना बनाने वाले दोनो आरक्षक हुए लाईन अटैच... एसएसपी ने लिया एक्शन, शिक्षक निलंबित: चांटा मारने से क्षुब्ध 9 वीं की छात्रा ने की थी आत्महत्या... दोषी शिक्षक सस्पेंड, VIDEO:- नशा शराब में होता तो नाचती बोतल….ड्यूटी के दौरान मोपका पुलिस ने छलकाए जाम, चौकी को बना दिया ... बिलासपुर:- दर्दनाक सड़क हादसा : स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत... दो घायल कुल्हाड़ी की बेंट से मारकर पत्नी की हत्या...जंगल में छिपा आरोपी पति गिरफ्तार, पचपेड़ी में ठगी का नया तरीका... फर्जी ठेकेदार ने 1 लाख रुपये उड़ाए.....सरिया सप्लाई का झांसा देकर की...