उमलेश जायसवाल
बेलतरा – रतनपुर थानांतर्गत ग्राम बेलतरा के हाइवे पर एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। गिधौरी निवासी राकेश कश्यप के बेटे बिट्टू कश्यप अपने घर से कार क्र CG10 AD9404 में बेलतरा किसी काम से आया था वापस जाने के दौरान फिर से हाइवे में तेज रफ़्तार कार चलाते हुए हाइवे किनारे रेलिंग से कार टकरा गई।
और टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि रेलिंग को तोड़ते हुए हाइवे से सर्विस रोड के नाले में जा फंसी। हादसा इतना जबरदस्त था,कि एयर बैग खुलने के बाद भी वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि बिट्टू कश्यप कार में अकेला था,
जाली ओवर ब्रिज हाइवे के पास मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ है कार की रफ्तार काफी तेज थी जहाँ अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग से सीधे जा टकराई । बिट्टू खून से लथपथ कार में बेसुध पड़ा हुआ था, जब राहगीरों की नजर पड़ी तब उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुट गई।