
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहर की महिला स्व. सहायता समूह को भी कार्य में लगाने के निर्देश दिए

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
मंगलवार की सुबह कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय सालिड एंड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत स्थापित आरडीएफ प्लांट पहुंचे। यहां पहुंच कर आरडीएफ व खाद् बनाने की पूरी प्रक्रिया से कमिश्नर श्री पाण्डेय वाकिफ हुए। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने नोडल अधिकारी श्री अनुपम तिवारी को प्लांट चलाने की अनुमति संबंधित कार्रवाई को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से आरडीएफ व खाद् बनाने के लिए कछार में प्लांट स्थापित किया गया है। प्लांट के कार्यों का अवलोकन करने कमिश्नर श्री पाण्डेय कछार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरडीएफ, खाद् और लैंडफील संबंधित कार्यों की स्टेप टू स्टेप जानकारी ली। मेसर्स दिल्ली एमएसडब्ल्यू सल्युशन लिमिटेड के प्रबंधक श्री टीके मुरलीधरन ने आरडीएफ व खाद् बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। श्री मुरलीधरन ने बताया कि सबसे पहले कचरा को डंप कर रखा जा रहा है। इसके बाद इसे 75 एमएम की मशीन में डाला जाएगा। यहां से सेग्रिगेशन होकर यह दुकड़ों में बंटने के साथ अलग-अलग होगा। इसके बाद इसे 25 एमएम की मशीन में डाला जाएगा। 25 एमएम की मशीन में दो स्टेप में सेग्रिगेट होगा। इसमें एक जगह से जो मशीन के बीच से नीचे गिरेगा वह खाद् बनेगा और मशीन के अंतिम छोर से जो कचरा गिरेगा वह आरडीएफ बनेगा। 25 एमएम की मशीन के बीच से गिरने वाले कचरा को पुनः 4 एमएम की मशीन में सेग्रिगेशन किया जाएगा। चार एमएम की मशीन में सेग्रिगेशन के बाद यह खाद् बनेगा। इससे पहले कचरे का मॉसचर को एरिएशन बे से सूखाया जाएगा। इस दौरान पूरी प्रक्रिया को प्रायोगिक तौर पर मशीन चलाकर एमएसडब्लयू के कर्मचारियों ने बताया। इसके बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय ने लैंडफील साइट के बारे में जानकारी ली और गार्डन सहित जो भी अपूर्ण कार्य है उसे पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुमति लेने संबंधित कार्य को जल्द पूर्ण कर आरडीएफ व खाद् निर्माण शुरू करने के निर्देश नोडल अधिकारी श्री अनुपम तिवारी को दिए। निरीक्षण के दौरान आरडीएफ प्लांट के कार्यों की कमिश्नर श्री पाण्डेय ने खूब प्रशंसा की। निरीक्षण के सहायक अभियंता श्री सुरेश बरूआ व एमएसडब्ल्यू के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

स्व.सहायता समूह को भी करें संलग्न
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहर की महिला स्व. सहायता समूह को भी कार्य में लगाने के निर्देश दिए। इस संबंध में किस तरह से महिला स्व. सहायता समूह की सेवाएं ली जा सकती है इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने की बात कही।
बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोज पर नाराजगी
आरडीएफ प्लांट के बगल में ही बायोमेडिक वेस्ट डिस्पोज प्लांट है, लेकिन मौके के निरीक्षण करने में बायोमेडिकल वेस्ट का प्रापर डिस्पोज न होकर इधर-उधर बिखराव मिला। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने गहरी नाराजगी जाहिर की। नोडल अधिकारी श्री अनुपम तिवारी ने कोर्ट में पूर्व से जमीन संबंधित मामला चलने की जानकारी दी। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने पूरी फाइल लेकर चर्चा करने और इस संबंध में पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी से बात करने के निर्देश दिए।