कोटा

मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन का लूटपाट करने वाले नाबालिग सहित एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेम सोमवंशी

कोटा – पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में लूट करने वाले एक नाबालिग सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने 14.11.21. को पुरानी बस्ती कोटा निवासी से मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गए थे तो वही 17.11.21 को ग्राम छेरका बंधा में एक युवक की मोटरसाइकिल को लूट कर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत कोटा थाने पहुँचकर दोनो प्रार्थी ने की थी जिसे कोटा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी गोविंदा व उसके नाबालिग साथी की तलाश में जुट गई थी जिसके बाद कोटा पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती कोटा निवासी बबलू यादव जो कि सिलपट फेक्ट्ररी कोटा में काम करता है वह दिनांक 14.11.2021 को रात्रि करीबन 9.30 बजे अपने सायकल से कोटसागर पारा से वापस अपने घर की ओर जा रहा था । बंधवापारा के तालाब पचरी के पास पहूंचा था, कि बाजारपारा कोटा का गोविन्दा ऊर्फ गोपी अपने मोटर सायकल से अपने साथी के साथ आया और रास्ता रोककर हाथ से एंड्रायेड मोबाईल कीमती करीबन 9000 रूपये को लूटकर फरार हो गया था।

ग्राम खुरदुर निवासी देवनारायण बघेल वेलकम डिस्टनरी प्राईवेट लिमिटेड छेरकाबांधा में सुपरवाईजर का काम करता है दिनांक 17.11.2021 की शाम को छेरकाबांधा के पीपरपारा सप्ताहिक बाजार गया था । सब्जी खरीदकर अपने मोटर सायकल से वापस घर जा रहा था। बाजार से निकलने के कुछ दूरी पर करीब 6.30 बजे बाजारपारा कोटा का गोविन्दा ऊर्फ गोपी देवांगन अपने साथी के साथ सामने से आकर रोके और मोटर सायकल होण्डा एसपी साईन क्रमांक CG10AV2807 कीमती करीबन 50000(पचास हजार)रूपये को जबरन लुटकर फरार हो गए। दोनो प्रार्थी की शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बिलासपुर मेमन जमात चुनाव सम्पन्न: जहांगीर भाभा अध्यक्ष निर्वाचित, पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी विधानसभा के शून्यकाल में गूंजी धान खरीदी की आवाज, विधायक दिलीप लहरिया ने उठाए सवाल मृत महिला को जिंदा करने का ढोंग...तंत्र मंत्र का झांसा देकर निर्दोष महिला को बताया टोनही, पुलिस ने 2...