
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत जाली ओवरब्रिज के पास ट्रेलर चालक से धारदार हथियार दिखाकर लूट की घटना सामने आई है, जिसमे प्रार्थी ट्रक चालक शेख दाऊद मोहम्मद ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे उसने बताया कि वह ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4808 में पाली से कोयला लेकर बलौदा जा रहा था तभी 30 जनवरी की रात 10 बजे नेशनल हाईवे पर जाली ओवरब्रिज के पास 2 अज्ञात युवक हथियार लेकर ट्रेलर को रुकवाए और चालक के जेब से पैसे 2500 रुपए लूट कर भाग निकले। तब प्रार्थी ने वहाँ मौजूद लोगों से मदद मांगी जिन्होंने उनमें से एक आरोपी का नाम जाली निवासी राजा संवरा बताए, जिसके बाद चालक ट्रेलर लेकर कोयला खाली करने चला गया जहाँ से वापस लौटकर उसने इस लूट की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।