
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सर्विसिंग सेंटर के पीछे सजी जुए के महफिल में छापेमारी कर सिरगिट्टी पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 60200 रुपए जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि श्रीराम सर्विसिंग सेंटर के पीछे तिफरा में कुछ जुआरी हार जीत का दांव लगा रहे हैं। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी।

जहा तिफरा निवासी विकास वर्मा, भैरोनगर निवासी राजेश साहू,महाराणा प्रतात नगर निवासी दुर्गेश गुप्ता,तिफरा निवासी दुर्गेश कश्यप और रवि भोई सहित प्रदीप रजक और विशाल दुबे को पुलिस ने रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा। जिनके पास से पुलिस 60,200 रूपए जब्त किया है। वही उक्त मामले में पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी , प्र.आर विरेन्द्र धनकर , विजय कुमार शर्मा , आरक्षक- चंद्रकांत निर्मलकर , विनोद कुमार सूर्यवंशी, रवि शंकर यादव, ऋषि , सतीश भई , देवेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।