छत्तीसगढ़रतनपुर

रतनपुर के जंगलों में धड़ल्ले से चल रही पेड़ों की कटाई उड़न दस्ता ने रंगे हाथों पकड़ा

वह दिन दूर नहीं जब आसपास के लोगों की वजह से जंगल पूरी तरह तबाह हो जाएंगे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

रतनपुर वन क्षेत्र में धड़ल्ले से बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। वन अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने का ही नतीजा है की रतनपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय के नाक के नीचे जंगल से पेड़ों को साफ किया जा रहा है । वहीं सड़क किनारे मौजूद सागौन के पेड़ों की भी अवैध कटाई जारी है ।यह बात क्षेत्र के हर नागरिक को पता है लेकिन वन विभाग इससे गाफिल है। गुरुवार को कथित तौर पर बिलासपुर उड़न दस्ता की टीम को इस बाबत सूचना मिली जिसके बाद टीम ने खैरा छपरा मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई। टीम जब खैरा छपरा मार्ग में घासीपुर के पास स्थित जंगल में पहुंची तो वहां जंगल से सागौन के पेड़ों की कटाई कर सागौन की 6 बल्लियों को ले जाती महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया । मौके पर सभी सागौन की बल्लियो को जप्त किया गया जिन्हें रतनपुर वन मंडल डिपो में सुरक्षित रखा गया है। इसी तरह चपोरा सड़क किनारे कुछ लोगों द्वारा सागौन के पेड़ों की बेदर्दी से कटाई करते नजारे को देखकर उड़न दस्ता की टीम ने तत्काल तीन सागौन के पेड़ों की जब्ती कार्रवाई की जिन्हें ट्रैक्टर की मदद से रतनपुर डिपो भेजा गया ।गुरुवार एक दिन की कार्यवाही में ही उड़न दस्ता की टीम को अवैध कटाई करने वाले और कटे हुए पेड़ बड़ी संख्या में मिले। अगर इस तरह की कार्यवाही निरंतर की जाती है तभी रतनपुर के जंगल बचेंगे नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब आसपास के लोगों की वजह से जंगल पूरी तरह तबाह हो जाएंगे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,