
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- न्यायधानी में चोर गैंग के हौसले बुलंद हो गए है। जो अब स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे शहर के आउटर इलाको के बाद अब शहर के बीचों बीच चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहा क्रांतिनगर में डॉक्टर के सुने मकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 80 हज़ार के माल पर अपना हाथ साफ कर दिया है। जिसकी शिकायत रविवार को प्रार्थी ने तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। जहा डा. वंदना ने बताया है कि वह 7 सितंबर को अपने ऑफिस के काम से हैदराबाद गई थी। जहा से रविवार को वह घर वापस लौटी तो देखा की घर में लगा ताला टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर प्रार्थी ने देखता तो घर का पूरा समान बिखरा हुआ था।
जब उन्होंने घर में रखे सामनो को जांच की तो पता चला कि सामान,आभूषण कीमती करीबन 40,000 और एक्टिवा स्कुटी क्रमांक CG 10 NA 6094 कीमती करीबन 25,000, सैमसंग एलईडी टीवी 43 इंच कीमती करीबन 10,000, आलमारी में रखें नगदी 10,000 रूपये कुल मिलाकर करीब 85,000 हज़ार की चोरी का पता चला। वही घर में लगे सीसीटीवी को कब प्रार्थी ने चेक किया तो पता चला अज्ञात चोर 8 सितंबर को ही चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे। इधर घटना के शिकायत के बाद
तारबाहर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।