
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एकदिवसीय दौरा 22 फरवरी को प्रस्तावित है जिसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है वही जिले में वाहनों के आवागमन से लेकर पार्किंग और निर्धारित रूट को लेकर प्लान तैयार किया गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो…देखिए कैसी है व्यवस्था

नवागढ़, पामगढ़ , केरा, शिवरीनारायण की तरफ से आने वाली वाहन कचहरी चौक में जनता को उतार कर अपने वाहनो को चर्च के बगल स्कूल मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है
नैला अकलतरा , की तरफ से आने वाली वाहन तुलसी भवन के सामने पार्किंग स्थल पर पार्किग व्यवस्था की गई है
चाम्पा बिर्रा , सारागांव, बम्हनीडीह, सक्त्ति की तरफ से आने वाली वाहन बीटीआई चौक में जनता को उतारकर टी व्ही एस शो रूम या डीम पाईट के सामने वाले स्थान में पार्किंग व्यवस्था की गई है
शासकीय अधि/कर्म एवं मिडिया कर्मी अपने वाहनो को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पार्किग व्यवस्था की गई है

VIP-01 पार्किंग व्यवस्था डाईट कालेज जांजगीर में की गई है
VIP-02 पार्किग व्यवस्था उप संचालक कृषि कार्यालय जांजगीर में की गई है*
VIP-03 पार्किंग व्यवस्था ब्लाक कालोनी जांजगीर में की गई है
VVIP– पार्किंग व्यवस्था आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल जांजगीर में की गई है
बिलासपुर-पामगढ़ की ओर से आने वाले जिसको सक्ति -चाम्पा-रायगढ़ की ओर जाना है वह पूटपुरा चौक-खोखरा चौक से होते हुए नेशनल हाईवे रोड 49 से जाएगें
सक्ति – सक्ति- चाम्पा रायगढ़ की ओर से आने वाले वाहन जिसको बिलासपुर – रायपुर की ओर जाना है वह नेशनल हाईवे रोड 49 जेल के पीछे रोड से पुटपुरा चौक होते हुए जाएंगे