
रमेश राजपूत

बिलासपुर – इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जिस तरह से हमारी लाइफ स्टाइल आसान बनाती है उसी तरह थोड़ी सी चूक भारी नुकसान भी पहुँचा सकती है। उंगलियों के इशारे अब भारी पड़ने लगे है। दरअसल खपरगंज निवासी मनीष कुमार वर्मा ऐसे ही धोखे का शिकार हुए है, जो फेसबुक में महज 40 हजार रुपए के सेकेंड हैंड कार को खरीदने के चक्कर मे 67 हजार से अधिक रुपए गंवा बैठे है। सोशल साइट्स पर लोग जल्द ही किसी अनजान पर भरोसा करने लगे है, जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है, दरअसल प्रार्थी मनीष ने विज्ञापन देखा की फेसबुक में अल्टो LXI नम्बर CG11C9338 बिक्री के लिए लिखा है, उसमें दिये गये नम्बर पर कॉल किया तो उस पर संतोष कुमार सीआईएसएफ दिखाया आर्मी का जवान समझकर उसने विश्वास कर उससे गाड़ी की किमत पूछी तो उसने किमत 40,000 रूपए बताए और उसने 2120 रूपये जमा करने कहा उसके बाद लगातार 12250 रूपए फिर 12250 रूपए इसके बाद 24500 रूपय जमा करने कहा इसके लिए उसने आर्मी का नियम बताकर 20 मिनट का समय दिया तय समय में राशि जमा नही होने पर एक बार फिर 16108 रूपए जमा कराए इस राशि को भी उसने समय पर जमा नही होने की बात कहीं और 16160 रूपए की मांग करने लगा इस पर प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी होने की संभावना लगी तो उसने गाड़ी भेजने को कहा तब उसे गाड़ी का पूरा पैसा जमा करने के बाद ही गाड़ी मिलने की बात कही गई, जबकि प्रार्थी ने कुल 67228 रूपये बताए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए थे, मामले में प्रार्थी को तब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।