
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में अवैध कच्ची शराब पर बड़ी छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा की गई है, क्षेत्र में अवैध हाथ भट्ठी कच्ची शराब बनाने और बेचने के लिए कुख्यात तखतपुर क्षेत्र के सोनबंधा में हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के निर्देशानुसार,उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त आबकारी टी.पी.भुसाखरे के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में तीन ग्रामीणों के घर छापेमारी की गई है, जिसमें 500 लीटर महुआ हाथ भट्ठी शराब और 25000 किलोग्राम महुआ लहान को जब्त करने में सफलता मिली है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मामले में तीन आरोपियों शैलेन्द्र अनंत पिता शिव अनंत उम्र 19 वर्ष, परमेश्वर पिता नैनाराम अनंत उम्र 38 वर्ष और रेखा बाई पिता श्रीराम उम्र 35 वर्ष निवासी सोनबंधा को पकड़ा है, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गौरतलब है आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसमें प्रमुख रूप से कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।