
उदय सिंह

मस्तूरी – बिलासपुर से जांजगीर के बीच फोर लेन हाइवे रात होते ही खतरनाक साबित होने लगा है, क्योकि लुटेरों का गिरोह हथियारों से लैस होकर खुलेआम लूट की घटना को अंजाम दे रहे है,

बीती रात ही लगभग 3.30 बजे के करीब पाराघाट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक चालक से मारपीट और तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है,

जिससे आहत ट्रक चालक ने थाना अकलतरा में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार दर्रीघाट निवासी ट्रक चालक विनोद कश्यप देर रात 3.30 बजे के करीब अकलतरा के पास फोरलेन ओवरब्रिज में अपना ट्रक क्रमांक CG 13 L 5790 में लोड सामान को खाली करने रायगढ़ से जयरामनगर स्थित राशि प्लांट आ रहा था

तभी अज्ञात 5 से 7 आरोपियों ने मोटरसाइकिल में ट्रक को ओवरटेक कर पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया और जिसके बाद ट्रक रोकने पर मारपीट की गई और 7 हजार रुपए लूट लिए गए।

जिसके बाद वह ट्रक भगाकर पाराघाट टोल प्लाजा पहुँचा तो लुटेरे वहां भी आ गए और मारपीट करने लगे, जिनकी हरकत टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में आ गई है।

मामले में पुलिस ने अज्ञात पांच सात व्यक्ति के खिलाफ धारा 427-IPC, 341-IPC, 395-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।