जुगनू तंबोली
रतनपुर – प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने आज रतनपुर थाने का पदभार ग्रहण कर लिया । आपको बता दें अजय कुमार वर्ष 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने रतनपुर थाने की कमान सम्भालने के उपरान्त सबसे पहले निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक व प्रधान आरक्षकों के साथ बैठक कर थाने में दर्ज अपराध व लम्बित अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण,ट्रैफिक व्यवस्था, साईबर अपराध,
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अधीनस्थ पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए हैं। तो वहीं उनके द्वारा पुलिस थाने में आने वाले फरियादियों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार कर उनकी हर संभव सहायता करने और थाना परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया है।