
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अमसेना निवासी बद्री प्रसाद सूर्यवंशी अपने स्टेट बैंक से 66 हजार निकालकर अमसेना जाने के लिए छतौना मोड के पास ऑटो का इंतजार कर रहा था। तभी नयापारा निवासी अनिल नायक उर्फ कबाडी नशे में धूत वहा पहुंचा और प्रार्थी से लूटपाट कर 66 हजार रूपए लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई। जिसपर स्थानीय पुलिस ने तत्काल ही आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरु की और आरोपी कि तलाश शुरू कर दी। जहाँ घटना के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी बद्री प्रसाद सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस को प्रार्थी का पासबुक और 15 हजार 500 रुपए नगद रकम बरामद किया है। वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।