बिलासपुर

व्यापार में भाई और भतीजे ने व्यापारी को 3 करोड़ से अधिक का लगाया चूना…एफआईआर के बाद आरोपी भतीजा गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर के एक व्यापारी को उसके ही भाई और भतीजे ने विश्वास में लेकर विश्वाघात करते हुए 3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है, जिस मामले में फरार भतीजे को सिविल लाइन पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल प्रार्थी परसराम बजाज पिता स्व. दौलतराम बजाज उम्र 52 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी द्वारा सिविल लाईन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपने भाई रमेश कुमार बजाज के साथ मिलकर दो फर्म खोले थे और दोनों फर्म साथ साथ देखरेख करते थे। 27-02-2022 से 31-05-2023 तक रमेश कुमार बजाज और उसका बेटा नवीन बजाज दोनों मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर सीसी लिमीट को बढ़ाकर, ओव्हर ड्राफ्ट आवेदन तैयार कर फर्म में 03 करोड़ रूपये अलग अलग तरीके से धोखाधड़ी किये है। प्रार्थी की रिपार्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी नवीन बजाज को अपने वर्तमान निवास बाधेमुण्डा, झारसुगुडा उडीसा में होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर झारसुगुडा उडीसा भेजी गई। सिविल लाईन पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को उसके निवास झारसुगुडा उडीसा से घेराबंदी कर पकड़कर बिलासपुर लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी रमेश कुमार बजाज के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी नवीन कुमार बजाज के द्वारा परसराम बजाज के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करना एवं मामले में जप्त दस्तावेजों के आधार पर धारा 338, 336(3), 340(2) बीएनएस की धारा जोड़ी गई है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उप निरीक्षक इन्द्रनाथ नायक, प्रधान आरक्षक नवीन सोनकर, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...