बिलासपुर

प्रतिबंधित नशीली दवा बेचते एक गिरफ्तार, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी को….नशीली दवा और नगदी कब्जे से बरामद 

भुवनेश्वर बंजारे


बिलासपुर– सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेच रहे एक नशे के सौदागर को पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से नशीली दवाएं और नगदी को जप्त किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद मौके पर दबिश देकर यह कार्रवाई की गई है, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मझवापारा जरहाभाठा में गली के भीतर में नशीली दवाएं बेच रहा है,

सूचना पर सक्रियता से कार्रवाई कर मौके पर दबिश दी गई और मौके से अविनाश राय उर्फ मोनू को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग की पन्नी में 08 नग रैक्सोजैसिक इंजेक्सन 02 एमएल वाली, 09 नग एविल इंजेक्सन की शीशी प्रत्येक मे 10 एमएल, 150 नग नाईट्रोशन टेबलेट जो सात रैपर मे 20 20 नग टेबलेट तथा एक रैपर मे 10 नग टेबलेट और 300 रू नगदी को बरामद किया गया है। जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!
Breaking