
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले मचहा शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक संतोष कुमार केंवट ने अपने शिक्षक के पेशे को कलंकित करते हुए महिला प्रधान पाठिका के सामने शराब का पैग बनाकर पी रहा था
और वीडियो में जिससे शिकायत करना कर दो यह बात भी कही थी, जिसके बाद विभाग ने जांच में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर निलंबित कर दिया था।
मामले में विस्तृत जांच और स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संतोष कुमार केंवट की सेवा ही समाप्त कर दी है,
जिसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। ग़ौरतलब है कि सत्याग्रह न्यूज टीम ने उक्त शिक्षक संतोष कुमार के कृत्यों को उजागर किया था और प्रमुखता से शिक्षा के मंदिर में शराबखोरी किये जाने के मामले को उठाया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने लगातार जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई की है।