उदय सिंह
बिलासपुर – एक महीने तक बिना किसी सूचना के अपने कार्य स्थल से नदारद रहने वाले स्टाफ नर्स को
संयुक्त संचालक ने तत्काल निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम लोहर्सी स्थित पीएचसी अस्पताल का है। जहा स्टॉफ नर्स के पद पर पदस्थ अनिता मरावी फरवरी माह से ही पीएचसी नही आ रही थी। जिसकी सूचना मस्तूरी बीएमओ को मिली।
जिसपर उन्होने मामले की जांच की तो पता चला की ग्राम लोहर्सी स्थित पीएचसी अस्पताल में पदस्थ स्टार्फ नर्स अनिता मरावी 5 फरवरी से 4 मार्च तक बिना किसी सूचना के गायब थी। जिसपर मस्तूरी बीएमओ ने मामले में अपनी रिपोर्ट सयुक्त संचालक को भेजकर उचित कार्यवाही कि अनुशंसा की। जिसपर बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक ने स्टार्फ नर्स अनिता मरावी को निलंबित कर दिया है। साथ ही
निलंबन अवधि में नर्स मरावी को सीएमएचओ कार्यालय में अटैच किया गया है।