हरिशंकर पांडेय
मल्हार – मंगलवार 9 अप्रेल को हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर चैत्र नवरात्र पर्व के पहले दिन नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए इस बार युवाओ ने अच्छी खासी तैयारी की है। पूरे नगर को भगवामय करने जगह जगह झंडे व पताके लगाए जा रहे है।
9 अप्रैल 2024 से नया विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो जाएगा यानी नए हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होगी, सनातन धर्म में नए विक्रमी संवत से देवी आराधना के साथ नए साल की शुरुआत होती है इसे हिंदू नव वर्ष भी कहा जाता है। इसलिए इस विशेष दिवस को उत्साह व उमंग के साथ तैयारियां अंतिम चरण में है।
हिंदू पर्व आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को शाम 4 बजे माता डिडनेश्वरी मंदिर परिसर से होगी। आयोजन समिति के युवा विधि पूर्वक पूजन के बाद शोभायात्रा की शुरुवात करेंगे जिसमे ढोल नंगाड़ो के साथ नाचते गाते उत्सव मनाते नगर भ्रमण करते हुए मेला चौक पहुचेंगे।
जहां भगवान पातालेश्वर की पूजा होगी जिसके बाद प्रवेश द्वार तक शोभायात्रा जाएगी। इस खास दिवस को यादगार बनाने व पूण्य लाभ लेने नगर के कई स्थानों में प्रसाद वितरण किये जाएंगे।