
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़– डरा धमका कर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की 22/04/2024 के शाम को कॉलोनी के पानी टंकी के पास हाथ पैर धोने गई थी । जहां से सिकन्दर कुमार भारती उसे अपने कमरे ले गया और उसे डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। किसी तरह नाबालिग लड़की जब घर पहुंची,तो उसने अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पूंजीपथरा थाने में दर्ज कराई। वही मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की। जहा मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तराईमाल में दबिश देकर आरोपी सिकन्दर कुमार भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।