मस्तूरी

मस्तूरी विधानसभा के बसंतपुर में मतदान का बहिष्कार… दोपहर 3 बजे तक नहीं हुआ एक भी मतदान.. जिले के अधिकारी कर रहे मान मनौवल

उदय सिंह

मस्तूरी -विधानसभा क्षेत्र में रोड नहर और विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में पिछले कई वर्षो से रोड और नहर की मांग करते हुए आ रहे है।

फिर भी प्रशासन के तरफ से कोई पहल नहीं करने पर आज पूरे गांव ने एक राय होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है जो दोपहर 3 बजे तक ग्रामीणों ने एक भी अपना मतदान नहीं किया है।वही बसंतपुर ग्राम में 1 बूथ है

जिसमे 551 पुरुष 530 महिला समेत टोटल 1081 वोटर है।इसके बाद भी अभी तक इस बूथ में एक भी वोट नही डाला गया है।

वही बूथ में तैनात कर्मचारियों ने अपना 5 वोट डालकर वोटिंग की शुरुआत हुई थी जिसके बाद पूरा बूथ सुना पड़ा है। वही क्षेत्र से एसडीएम,तहसीलदार,जनपद सीईओ,

जिले से अधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे है।

error: Content is protected !!
Breaking