मल्हार

हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी पातालेश्वर महादेव की धार्मिक नगरी मल्हार….महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बोल बम हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठी शिवनगरी , सुबह से देर रात तक भोलेनाथ की आराधना होती रही।

कीर्तन मंडलीयो व युवकों की टोलियो ने भजन कीर्तन के साथ शिव बारात निकाली जिसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए तो वही महिलाओ व युवतियों ने भोलेनाथ को प्रसन्न करने विशेष पूजन किया। भगवान पातालेस्वर महादेव मंदिर में गुरुवार की रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी जो शुक्रवार को देर रात तक दर्शन कर जलाभिषेक करते रहे।

महिलाओ ने पूजा की थाली में शिवजी के प्रिय पुष्प आंक, धतूरा, कनेर, बेलपत्र, मंदार के साथ ही दूध, दही, मधु, चांवल, पंचामृत, गंगा जल व धूप दीप के साथ पूजन कर मनवांछित फल की कामना की। वही बोलबम का जयकारा लगाते दूर दूर से कांवडियो के कई जत्थे पहुंचे जिन्होंने मंदिर परिसर में भजन कर भोले नाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान आज २० हजार से श्रद्धालुओं ने महादेव में जलाभिषेक किया। चौकी प्रभारी विष्णु यादव अपने स्टाफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने देर रात तक लगे रहे। इस मौके पर युवाओं की टीम ने नगर में कई जगह स्टाल लगाकर भंडारा का आयोजन किया।

शिव बारात निकाली गई….

नगर में पहली बार हिंदू युवा समिति द्वारा भव्य रूप से शिव बारात भगवान पातालेश्वर मंदिर से मां डिडिनेश्वरी तक निकाली गई जिसमे युवाओं ने ही झांझ मंजीर, ढोलक, डमरू थाम रखी थी इस दौरान सभी नाचते गाते शिव व शक्ति का जयकारा लगा रहे थे भगवान शंकर को पालकी में सवार किया गया था, शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद पंडित सुरेंद्र शर्मा ने विधिपूर्वक पूजन संपन्न कराया जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, इससे पहले सुबह कीर्तन मंडली ने भजन यात्रा निकाली जिसमे नगर के लोग शामिल हुए।

आज से 15 दिवसीय मेला प्रारंभ….

महाशिवरात्रि पर्व से परंपरागत रूप से 15 दिन तक चलने वाली मेला शुक्रवार से प्रारंभ हो गई जो होली त्योहार तक चलेगा। मेला का इंतजार क्षेत्रवासियो को बहुत ही बेसब्री से रहता है क्योंकि वे अपने जरूरतों के सामान इसी मेले ही खरीदते है इस बार भी बड़ी संख्या में दुकाने लग गई है वही विभिन्न तरह के मनोरंजन के साधन भी लग रहे है जहां वे परिवार सहित मेले का लुफ्त उठाएंगे। हालांकि मेले की रौनक एक हफ्ते बाद ही देखने को मिलेगी इस दौरान व्यापारी अपनी दुकान सजाते रहेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार