
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगपुरा के प्रधान पाठक अमर सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 04.03.2021 के दोहपर 12.00 बजे स्कूल को ताला लगाकर सभी शिक्षक अपने अपने घर चले गये और दिनांक 05.03.2021 के सुबह 08.00 बजे स्कूल की सफाई कर्मचारी सविता श्रीवास ने फोन करके बताया कि स्कूल के मेन गेट का ताला टुटा हुआ है
और स्टोर रूम में रखा कम्यूराटर, 01 नग LED TV (micromax) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया तथा समस्त स्कूल भवन के बिजली वायर, बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया है, मौके पर जानकर देखा तो पाया कि स्टोर रूम में रखा कम्यूम्टर सेट 08 नग (Acer), 02. 01 नग LED TV 42 इंच (micromax) अनुमानित कीमत 90000/ रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया
तथा समस्त स्कूल भवन के बिजली वायर, बोर्ड को भी चोरी कर ले गये है तथा अन्य कमरे का ताला तोड दिया है। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।