
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर वाहन चालकों से हुई लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 नाबालिग सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चाकू, मोबाईल, रॉड और नगदी रकम को बरामद किया गया है। ग़ौरतलब है कि अमृत लाल सोनवानी, संतोष कुमार सोनवानी एवं राकेश कुमार केंवट जो वाहन चालक का काम करते है प्रतिदिन अपने वाहन से डस्ट लेकर परिवहन करते हैं, 12.08.2024 को इनके द्वारा अपने वाहन से डस्ट परिवहन किया जा रहा था ग्राम गतौरा और जयरामनगर के मध्य अज्ञात आरोपियों के द्वारा तीन अलग अलग जगह में रूपये, नगदी रकम, मोबाईल को चाकू दिखाकर इनसे लूट किये थे तीनो प्रार्थियों के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ स्थानीय लड़कों द्वारा इस प्रकार की घटना की जा रही है उक्त जानकारी के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन नग चाकू, लोहे की राड एवं कुल नगदी रकम 4600 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01 शंकर रत्नाकर पिता परदेशी उम्र 20 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
02. अनिकेत बर्मन पिता रोहित बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
03 विवेक बर्मन पिता कमलेश बर्मन उम्र 22 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
04 अतुल बर्मन पिता राजकुमार बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
05. रंजित सूर्यवंशी पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 18 वर्ष पता
गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
06. श्याम बर्मन पिता रोहित बर्मन उम्र 21 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
07. सोनू बर्मन पिता रामकुमार बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
08 रहिमन गोयल पिता बाबूलाल गोयल उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
09. अक्की उर्फ नितीश बर्मन पिता काशी बर्मन उम्र 18 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
10. 1 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है।