
उदय सिंह
पचपेड़ी – नाबालिग को बहला फुसलाकर के भगा लेजाने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले नाबालिग लड़की के परिजनों ने 12 मई को थाने में प्राथमिकी शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी 11 मई को अचानक घर से कही चली गई है। जिसपर पुलिस ने तत्काल ही मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की कि खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पुलिस को पता चला की बोहारडीह निवासी राजा बंजारे उर्फ सूर्यदेव बंजारे के झांसे में आकर घर से निकली है। जिसपर पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला की आरोपी हैदराबाद में है। जिसपर पुलिस ने तुरंत टीम तैयार कर मौके पर दबिश दी।और आरोपी को हिरासत में लिया जहां से पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की के दुष्कर्म करने के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ 365,366,376 भादवि 5,6 पॉस्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर आरोपी राजा बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।