अवर्गीकृत

राजपूत करणी सेना का छत्तीसगढ़ में भी संगठन को मजबूत बनाने पर जोर ,आलोक सिंह बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष

आकाश दत्त मिश्रा

राजपूत करनी सेना छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में मुंगेली में क्षत्रिय मिलन समारोह सम्पन्न हुआ , जो राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा की उपस्थित में प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार की उपस्थिति में संपन्न हुआ,कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी क्षत्रियो ने शिरकत की व पूरे प्रदेश के लोग शामिल हुए , कार्यक्रम में नवीन प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ,वही छत्तीसगढ़ के टॉप टेन में सातवाँ स्थान हांसिल करने वाले लोरमी के अमन सिंह राजपूत का सम्मान किया गया । कार्यक्रम ने आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई वहीँ राजपूत समाज को एकजुट करने के विषयों पर चर्चा की गई , । राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा के द्वारा हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया गया व छत्तीसगढ़ के मुद्दे दिल्ली तक पहुचाने व हर परिस्थिति में संघर्ष व साथ रहकर समाज को आगे बढ़ाने की बात की गई ,।

कार्यक्रम में राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय समन्वयक प्रहलाद सिंह खिंची , जितेंद्र सिंह , लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह , बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , लोरमी से सागर सिंह , गरियाबंद से देवेंद्र सिंह , शंकर सिंह परिहार , बैकुंठपुर से राजेन्द्र सिंह दद्दा व विश्वनाथ सिंह, अध्यक्ष कन्नौजिया समाज लोरमी , केदार सिंह परिहार , विपनेश सिंह , आकाश परिहार , रामपाल परिहार , रणजीत सिंह , यशवंत सिंह , एवम राजपूत क्षत्रिय समाज के क्षेत्र व प्रदेश के लोग अधिक संख्या में शामिल हुए व इन सब की उपस्थिति में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवम महिला अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण किया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने राष्ट्रीय और प्रादेशिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाए जाने पर कांग्रेस हर मंच पर उसका विरोध कर रही है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान करणी सेना ने कांग्रेस का समर्थन किया था। उनसे पूछा गया कि क्या धारा 370 पर भी राजपूत करणी सेना की वही राय है जो कांग्रेस की है। इसके जवाब में मकराना ने कहा कि उनकी विचारधारा हमेशा से कांग्रेस से अलग रही है। चाहे धारा 370 और 35a का मामला हो या फिर आरक्षण का। समाज को बांटने और राष्ट्रहित के विपरीत हर मुद्दे पर राजपूत करणी सेना कांग्रेस की नीतियों का विरोध करती है । छत्तीसगढ़ में आरक्षण को 72% किए जाने पर भी उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले सवर्णों के लिए दमनकारी है। लिहाजा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। आरक्षण सवर्णों को भी मिलना चाहिए क्योंकि सवर्णों में भी जरूरतमंद लोग हैं। इस मुद्दे पर राजपूत करणी सेना ने आगामी अक्टूबर में रायपुर में आरक्षण के विरोध में बड़ा आंदोलन छेड़ने की बात भी कही। देशभर में मोबलीचिंग के मुद्दे पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मॉब लिंचिंग का वे विरोध करते हैं लेकिन मोब्लीचिंग के नाम पर तुष्टीकरण की नीति नहीं चलेगी। केवल एक समुदाय को मीडिया और विपक्ष की मिल रही सहानुभूति समाज के दूसरे वर्ग को आक्रोशित करती है। अलवर में हुई घटना को लेकर भी अपनाए गए दोहरे मापदंड का उन्होंने पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि मीडिया का एक खास वर्ग केवल मुस्लिम के साथ होने वाले मोब्लीचिंग को ही हाइलाइट करता है जबकि देशभर में ऐसी घटनाएं हिंदुओं के साथ भी लगातार हो रही है। लेकिन ऐसी घटनाएं सुर्खिया नहीं बटोरती। राजपूत करणी सेना फिल्म पद्मावती का विरोध कर सुर्खियों में आई थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका विरोध केवल फिल्म पद्मावती तक ही सीमित था या फिर पूरे देश भर में हो रही सांस्कृतिक प्रदूषण के भी वे विरोधी हैं तो उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन केवल पद्मावत तक सीमित नहीं था कोई भी फिल्म जो भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक चरित्रों को विकृत करते हुए प्रदर्शित करेगी उसका विरोध किया जाएगा। इस दिशा में उन्होंने आने वाली फिल्म पृथ्वीराज चौहान का किस जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म के निर्माण से पहले करणी सेना फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ेगी और उसके बाद ही फिल्म निर्माण के लिए सहमति दी जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार हमेशा से देश भक्ति पूर्ण फिल्म करते रहे हैं और वे भी भारतीय संस्कृति के बड़े संवाहक है देश के प्रति उनका स्नेह जगजाहिर है, इसलिए उम्मीद है कि उनकी फिल्मों में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं होगा, लेकिन फिर भी राजपूत करणी सेना कोई जोखिम नहीं लेगी और फिल्म को उसके द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद ही निर्माण की इजाजत होगी ।

और भी कई मुद्दों पर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना बोले। उनका मुख्य उद्देश्य बिखरे हुए राजपूत बिरादरी को एक मंच पर , एक झंडा तले लाने का है इस कोशिश में लगातार सभी प्रदेशों में संगठन को मजबूत किया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह रही कि राजपूत करणी सेना ने मुंगेली के युवा जुझारू एवं लोकप्रिय युवा आलोक सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जो सबको साथ लेकर चलने को प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से छत्तीसगढ़ में भी राजपूत करणी सेना के और मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे ही आयोजन में शामिल होने वे रविवार को मुंगेली पहुंचे थे।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...