डेस्क
पुलिस जांच के दौरान भाग रहे संदिग्ध युवक को जब पुलिस ने धर दबोचा तो उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। बदमाश के पास से हथियार मिलने से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं ,क्योंकि 1 दिन बाद ही सोमवार को बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद होंगे । ऐसे में सरेआम हथियार लेकर घूमता बदमाश पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन सकता था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के मद्देनजर शहर में सघन जांच अभियान चलाई जा रही थी, सरकंडा पेट्रोलिंग पार्टी नूतन चौक से गुजर रही थी तो उन्हें देख कर एक युवक भागने लगा ।
पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। जांच में युवक के पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। आदतन बदमाश स्वप्निल पाटनवार सरकंडा माता चौरा का रहने वाला है। पूर्व में भी कई अपराधों में उसकी संलिप्तता पाई गई है फिलहाल पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज रही है।