बिलासपुर

बिलासपुर:–पारिवारिक कलह में युवक ने चाचा की चाकू मारकर की हत्या,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना तेलीपारा स्थित नन्दू गैरेज के पीछे मृतक दिनेश हलवाई के घर पर घटित हुई। पुलिस ने आरोपी भतीजे सुमित गुप्ता के खिलाफ धारा 103(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।प्रार्थी मुकेश गुप्ता, जो कि मृतक दिनेश हलवाई के बड़े भाई हैं और ऑटो चलाते हैं, ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल की रात करीब 9 बजे वे अपने घर में खाना खा रहे थे। उसी दौरान उनके छोटे भाई दिनेश और भतीजा सुमित घर के बाहर खड़े ऑटो में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, दोनों ने शराब पी रखी थी। कुछ देर बाद, दिनेश और सुमित के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और वे गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर आ गए। मुकेश गुप्ता ने जब उन्हें गाली देने से मना किया, तो सुमित ने अपने चाचा दिनेश से कहा कि आज उसके घर में उसकी बहन और जीजा आए हैं, इसलिए वह गाली-गलौज न करे।

इस पर दिनेश ने सुमित को और अधिक गालियां दीं। गुस्से में आकर सुमित ने दिनेश को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर के अंदर अपने कमरे से चाकू निकालकर दिनेश के पेट में वार कर दिया। चाकू लगने से दिनेश के पेट से खून बहने लगा और वह वहीं गिर गया। झगड़े की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए और उन्होंने सुमित को रोकने की कोशिश की। इसके बाद परिजन दिनेश को ऑटो में डालकर जिला अस्पताल बिलासपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी मुकेश गुप्ता की शिकायत पर आरोपी सुमित गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बिलासपुर मेमन जमात चुनाव सम्पन्न: जहांगीर भाभा अध्यक्ष निर्वाचित, पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी विधानसभा के शून्यकाल में गूंजी धान खरीदी की आवाज, विधायक दिलीप लहरिया ने उठाए सवाल मृत महिला को जिंदा करने का ढोंग...तंत्र मंत्र का झांसा देकर निर्दोष महिला को बताया टोनही, पुलिस ने 2...