
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – विधानसभा चुनाव के तिथि निर्धारित होते ही बिलासपुर पुलिस ने संदेहजनक वाहनों कि चेकिंग तेज कर दी है। इसी कड़ी में हिर्री पुलिस ने एक कार से 05 लाख 70 हजार रूपए जब्त किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार हिर्री पुलिस भोजपुरी टोल के आगे चेकिंग कर रही थी इसी बीच आर्टिका कार सीजी 12 ए एन 5531 पर पुलिस को संदेह हुआ जिस आधार पर उन्होंने वहां को चेक पोस्ट पर रुकवा कर चेकिंग की चेकिंग के दौरान उन्हें ड्राइवर साइड पर एक कपड़े के थैले में 05 लाख 70 हजार हजार रूपए मिले। इसके संबंध में पुलिस ने वैध दस्तावेज की मांग की लेकिन वाहन चालक द्वारा उक्त पैसों के संबंध पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया लिहाजा हिर्री पुलिस ने उक्त पैसे को जप्त कर लिया है।