
उदय सिंह
मस्तुरी – थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गांव के पास से गुजरे अरपा नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।वही पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनी (लावर) में रहने वाले ढेला राम साहू पिता स्व: महेतरु राम साहू उम्र लगभग 65 वर्ष रोज की भाती शनिवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास गांव के किनारे से गुजरी अरपा नदी में अपनी भैंस को धोने गया हुआ था जो नदी के ठाकुरदेव घाट पर अपने भैंस को धो रहा था जो अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया जब ढेलाराम काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने नदी किनारे जाकर देखा तो ढेलाराम का चप्पल गमछा घाट के पास ही रखा हुआ था
जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका पर गहरे पानी के अंदर खोजबीन की गई जहां 8 से 10 फिट गहरे पानी के अंदर ढेला राम का शव मिला जिसे जीवित होने की आशंका में तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने परिक्षण उपरांत ढेलराम को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी वही मस्तूरी पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।