
उदय सिंह
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर चौक आर.के. पेट्रोल पंप के पास रविवार सोमवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बुलेट सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राधा विहार मोपका निवासी 22 वर्षीय सौम्य शर्मा रविवार – सोमवार दरमियानी रात करीब 12:30 बजे अपनी काले रंग की बुलेट से घर लौट रहा था। उसी दौरान ब्रेजा कार क्रमांक CG10BH0662 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को ठोकर मार दी।

घटना स्थल पर मौजूद उज्ज्वल वैष्णव और विकास यादव सहित अन्य लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सौम्य को अपोलो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के जीजा शिवराज शिवा पांडेय की रिपोर्ट पर पुलिस ने ब्रेजा कार चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना से परिजनों व परिचितों में शोक का माहौल है।