सक्ती

2 क्विंटल अवैध गांजे की खेप लगी पुलिस के हत्थे…घेराबंदी के दौरान माल छोड़कर फरार हो गए थे 2 आरोपी, पुलिस ने 1 आरोपी को लिया हिरासत में

रमेश राजपूत

सक्ति – जिले की डभरा थाना पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है, जिसमें आरोपी एक कार में 2 क्विंटल 1 किलोग्राम गांजे की तस्करी को अंजाम दे रहे थे, लेकिन घेराबंदी के दौरान आरोपी कार को एक खम्बे में टकराकर मौके से फरार हो गए थे। मामले में मिली जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की KIA CARENS कार जिसका नंबर CG 13 F 6113 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आने की सूचना पर पुलिस ने ग्राम घोघरी में नाकाबंदी के दौरान उक्त कार जिसका इंजन नंबर G4FLPV666638 चेचिस नंबर MZBGC814LPN139562 है जिसमे नम्बर प्लेट CG 13 F 6113 लगा है ग्राम घोघरी मेन रोड राकेश चन्द्रा के घर के सामने बिजली के खम्भे से टकराई और इसी कार में से दो आदमी भागते हुये दिखे जिन्हे पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया किन्तु नही मिले और कार को छोड़कर भाग गये। जिसमे विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त कार के अंदर मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो भरी हुई, प्रत्येक पैकेट किमती 8000/रू. कुल वजन 2 क्विंटल 01 किलो, कुल किमती 1608000/ रू. एवं एक KIA CARENS कार को जप्त कर अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु. से.) के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी अनिल कुमार सेन पिता अशोक कुमार निवासी वार्ड नं. 11 बाजार दफाई भालूमाड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल मुकाम खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने कथन में जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि. शंकरलाल साहू, आरक्षक मानसिंह कुर्रे, धनेश्वर दिवाकर, मिरीश साहू, भुनेश्वर गर्ग, राजु खुंटे, एकेश्वर चन्द्रा एवं सायबर टीम निरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर, अश्वनी सिदार, आरक्षक फारूख खान, अलेक्सियुस मिंज, राकेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, खगेश्वर राठौर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
कोरबा और सक्ती जिले में हुई दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मृत्यु : मुख्यमंत्री ने जताई गहरी संवेदना, प्र... VIDEO: जहरीली गैस रिसाव :- कुएं में उतरे 5 लोगों की हुई मौत, एक के बाद एक बचाने कर रहे थे प्रयास, क्... पुलिस ट्रांसफर:- बिलासपुर जिले में अब एसआई और एएसआई की निकली लिस्ट.... किया गया इधर से उधर सड़क हादसा :- 2 बाइक में आमने सामने हुई टक्कर, बाइक सवार 3 लोग हुए घायल...गंभीर हालत में सिम्स रिफर आधार कार्ड में फर्जी फोटो लगाकर बेंच दी किसी दूसरे की कार...ऑटो डील संचालक बना शिकार, 3 आरोपियों के ... पुलिस ट्रांसफर :- बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी संख्या में हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल का किया तबादल... नई शिक्षा नीति पर शासकीय महामाया महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन…विषय पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी मस्तूरी :- हृदयविदारक घटना का हुआ खुलासा...24 दिनों की बच्ची को कुएं में फेकने वाली महिला गिरफ्तार, ... ट्रांसफर आदेश:- राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का हुआ तबादला...कई डिप्टी कलेक्टर प्रभावित 896 जर्जर स्कूल भवनों का हो रहा कायाकल्प...स्कूल जतन योजना से दिया जा रहा नया रूप, 452 कार्य हुए पूर...