
डेस्क

रायपुर- खमतराई थाना क्षेत्र में रावभाठा में रहने वाले संतोष साहू ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद अपने ऊपर मिट्टीतेल डालकर आग लगा लिया, जिसे बचाने गई पत्नी सावित्रीबाई भी बुरी तरह झुलस गई, जिन्हें डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ पहले पति और फिर बाद में पत्नी की मौत हो गई है। मामले में खमतराई थाने से मिली जानकारी के अनुसार सन्तोष साहू और सावित्री के बीच घरेलू विवाद हुआ था, जिसके बाद रावभाठा स्थित घर में संतोष ने केरोसिन डालकर आग लगा ली थी, कल डीकेएस में इलाज के दौरान संतोष साहू की मौत हो गई थी, इलाज के दौरान आज सावित्री साहू की मौत हो गई. दरअसल, संतोष साहू किसी बात को लेकर अपनी पत्नी सावित्री पर शक भी करता था।
तीन मासूम हुए अनाथ

घरेलू विवाद में पति पत्नी की मौत के बाद पूरा परिवार तबाह हो चुका है, जिसमें 15 से 8 वर्ष के बीच के तीन मासूमो के सिर से माँ बाप का साया उठ गया है, अब तीनो बच्चों के पीछे कोई नही है, जो उनकी परवरिश करे। चंद पलो के आवेश में आकर एक हँसता खेलता परिवार तबाह हो चुका है, जिसके पीछे सामाजिक अस्थिरता और पति पत्नी के संबंधों में आई अविश्वास की स्थिति जिम्मेदार है।