सक्ती

शेयर मार्केट का पैसा 28 लाख 11 हजार रुपए OTP पूछकर किया ट्रांसफर…. धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

सक्ति – ओटीपी पूछकर 28 लाख 11 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है।जानकारी अनुसार, जैजैपुर थाने में 14 जून को उमेश चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहा उसने बताया कि उसकी पहचान अकलसरा निवासी उत्तम टंडन के माध्यम तिफरा निवासी चंदन कुमार श्रीवास्तव से हुई थी। जिसने बताया की सात वर्षों में शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहे हैं और ट्रेडिंग कर भरपूर पैसा कमा रहे हैं। तब उमेश चंद्रा को चंदन श्रीवास्तव ने अपने झांसे में लेकर 15 मई 2024 को 28 लाख रुपये नगदी चंदन श्रीवास्तव को दिए। चंदन श्रीवास्तव ने उमेश के मोबाइल पर ऐप डाउनलोड किया और रोज चेक करने को कहा था। ऑनलाइन मार्केट ट्रेडिंग में अकाउंट बनाने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से दस्तावेज भेजे और चंदन कुमार के बताए अनुसार अप्लीकेशन में अपने अकाउंट को चेक करता रहा। एक माह बाद छह जून को चंदन कुमार ने प्रार्थी को एसबीआई शाखा नेहरू नगर बिलासपुर का पांच लाख का चेक देकर कहा की यह एक माह की कमाई का पैसा आया है। ऐसी ही हर महीने पैसे आपको मिलता रहेगा।

इसी बीच सात जून को उमेश अपने घर पर कार्य कर रहा था, तभी चंदन कुमार ने फोन के माध्यम से बोला की मार्केट अच्छा जा रहा है पैसा बहुत बढ़ गया है। कुछ पैसा को वॉलेट में विड्रॉल करने का प्रोसेस पूछा, तब चंदन कुमार श्रीवास ने प्रार्थी को अपने झांसे में लिया और कहा कि विड्रोल करने का प्रोसीजर लंबा है। जिसे वह खुद कर देगा। केवल प्रार्थी को ओटीपी बताने को कहा। जिसकी बातों में आकर प्रार्थी ने उसे ओटीपी बता दिया। जिसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। जब प्रार्थी अपना एप्लीकेशन को चेक किया तब उन्हे पता चला की चंदन कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थी से ओटीपी पूछकर उसके एकाउंट से 25405 डालर (23 लाख 11 हजार रु ) को अपने वायलेट मे विड्रॉल कर लिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जैजैपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने में दबिश देकर शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. हरनारायण ताम्रकार , आर अरुण चंद्रा . आर. दिनेश पटेल , का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
18 वाँ विराट मड़ई मेला "रावत नाच महोत्सव" का 09 दिसंबर को रतनपुर में हो रहा आयोजन....प्रदेश भर से जु... मस्तूरी: हाइवा के सामने बाइक अड़ा ड्राइवर से मारपीट... गाड़ी में तोड़फोड़ कर लूटपाट की वारदात, VIDEO सड़को पर बेखौफ अपराधी:- शहर के सदर बाजार में दिन दहाड़े 3.50 लाख रुपयों की लूट…खरीददारी करने आ... बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा...मौके पर हुई मौत, सरकंडा अशोक नगर चौक में हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी...,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में डिजिटल अरेस्ट :- सहायक शिक्षक से 1.31 लाख रुपए की ठगी...मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का दिया गया ... काम पर निकले युवक की तालाब में तैरती मिली लाश....परिजन जुटे थे तलाश में, मामला संदिग्ध बिलासपुर जिला पंचायत की गोपनीय सामान्य सभा...मीडिया से बनाई गई दूरी, जनहित के मुद्दों पर ये कैसा पहर... बिलासपुर: स्कूटी सवार युवक ने महिला से की मोबाइल की लूट...सड़को पर बेखौफ अपराधी, धान का अवैध परिवहन...प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही, 350 क्विंटल धान जप्त,