सक्ती

शेयर मार्केट का पैसा 28 लाख 11 हजार रुपए OTP पूछकर किया ट्रांसफर…. धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

सक्ति – ओटीपी पूछकर 28 लाख 11 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है।जानकारी अनुसार, जैजैपुर थाने में 14 जून को उमेश चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहा उसने बताया कि उसकी पहचान अकलसरा निवासी उत्तम टंडन के माध्यम तिफरा निवासी चंदन कुमार श्रीवास्तव से हुई थी। जिसने बताया की सात वर्षों में शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहे हैं और ट्रेडिंग कर भरपूर पैसा कमा रहे हैं। तब उमेश चंद्रा को चंदन श्रीवास्तव ने अपने झांसे में लेकर 15 मई 2024 को 28 लाख रुपये नगदी चंदन श्रीवास्तव को दिए। चंदन श्रीवास्तव ने उमेश के मोबाइल पर ऐप डाउनलोड किया और रोज चेक करने को कहा था। ऑनलाइन मार्केट ट्रेडिंग में अकाउंट बनाने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से दस्तावेज भेजे और चंदन कुमार के बताए अनुसार अप्लीकेशन में अपने अकाउंट को चेक करता रहा। एक माह बाद छह जून को चंदन कुमार ने प्रार्थी को एसबीआई शाखा नेहरू नगर बिलासपुर का पांच लाख का चेक देकर कहा की यह एक माह की कमाई का पैसा आया है। ऐसी ही हर महीने पैसे आपको मिलता रहेगा।

इसी बीच सात जून को उमेश अपने घर पर कार्य कर रहा था, तभी चंदन कुमार ने फोन के माध्यम से बोला की मार्केट अच्छा जा रहा है पैसा बहुत बढ़ गया है। कुछ पैसा को वॉलेट में विड्रॉल करने का प्रोसेस पूछा, तब चंदन कुमार श्रीवास ने प्रार्थी को अपने झांसे में लिया और कहा कि विड्रोल करने का प्रोसीजर लंबा है। जिसे वह खुद कर देगा। केवल प्रार्थी को ओटीपी बताने को कहा। जिसकी बातों में आकर प्रार्थी ने उसे ओटीपी बता दिया। जिसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। जब प्रार्थी अपना एप्लीकेशन को चेक किया तब उन्हे पता चला की चंदन कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थी से ओटीपी पूछकर उसके एकाउंट से 25405 डालर (23 लाख 11 हजार रु ) को अपने वायलेट मे विड्रॉल कर लिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जैजैपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने में दबिश देकर शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. हरनारायण ताम्रकार , आर अरुण चंद्रा . आर. दिनेश पटेल , का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...