बिलासपुर

कोरोना अपडेट बिलासपुर:- कोरोना का कहर न्यायधानी पर, एक ही दिन मिले 72 पॉजिटिव मरीज…शहर के विभिन्न स्थानों से हुई पहचान तो मस्तूरी, बिल्हा, कोटा तखतपुर से सामने आए मामले

रमेश राजपूत

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में राजधानी के बाद अब न्यायधानी प्रदेश का दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट बनने के ओर अग्रसर हो रहा है। जिले में कोरोना की रफ्तार अब असमान्य होती जा रही है। बीते दिनों से लगातार आ रहे दर्जनों मरीजो के बीच मंगलवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। जहाँ एक साथ 72 नए मरीज मिले है। इनमें 45 शहरीय और 27 ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज है। जिसमे 50 मेल और 22 फीमेल मरीज है। इनमें 17 साल के किशोर से लेकर 83 साल तक के बुजुर्ग शामिल है। पॉजिटिव मरीजो में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष 52 वर्षीय नेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

साथ ही मंगलवार को आरपीएफ बैरक के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल सहित चार जवान भी कोरोना के गिरफ्त में आए है। जिनकी उम्र 47,40,47,50 है। इसके अलावा अभिषेक विहार में रहने वाले मेंटल हॉस्पिटल के 47 वर्षीय डॉक्टर और एक 37 साल के मरीज के साथ अपोलो से एक स्टाफ सहित तीन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा शहरीय क्षेत्रों के मरीज अमेरी,गुरुनानक चौक,दयालबंद कैरियर पॉइंट,वायरलेस कॉलोनी,राजेन्द्र नगर, मंगला, नीलगिरी अपटमेंट, घुरु अमेरी, कुम्हारपारा, प्रभात चौक, गीतांजलि सिटी, रिंग रोड ओम रेजिडेंसी, सिविल लाईन, भारती नगर

,नेहरू नगर,तारबाहर, दयालबंद, जूना बिलासपुर, हिर्री हरदी,कति्यापारा,ओम नगर, हेमू नगर,देविका विहार राजकिशोर नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रोंं से मिले हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन ब्लॉक से 28 ग्रामीण भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक मरीज मस्तूरी ब्लाक के हैं। जहाँ से 16 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो किरारी, भदौरा, पेंड्री ,जलसो ,खपरी, लावर ,कोसमडीह और मस्तूरी वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं।

इसी तरह बिल्हा ब्लॉक के भैंसबोड , चकरभाठा वार्ड नं एक, बिल्हा, कोटा ब्लॉक के सीएचसी, लिटीआ के साथ तखतपुर के वार्ड नं 12 और भरनी को मिलाकर तीनो ब्लॉक से 11 ग्रामीण संक्रमित मिले है। इस बीच राहत की बात यह है कि मंगलवार को जिले के 30 मरीजो के ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अब भी 339 से अधिक एक्टिव मरीज जिले में है, बताया जा रहा है देर रात मरीजो की संख्या में और भी वृद्धि हो सकती है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...