मस्तूरी

मामूली विवाद पर युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार… मस्तूरी पुलिस ने की कार्रवाई

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र निवासी युवकों पर 30 जून को आरोपियों ने रॉड लाठी डंडे से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया था, जिसमें पुलिस ने जांच कर 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था वही अब 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश साहू, दिलेश्वर साहू, रितेश साहू,अतूल कश्यप भावनी साहू के साथ अपने सेठ से मिलने गए थे मुलाकात करने के बाद वापस अपने गांव आ रहे थे लीलागर नदी के पास यादव ढाबा के सामने मोटर सायकल खड़ा किये थे उसी वक्त ग्राम करूमहू के राम बलम और कुमार वही पर थे हम लोग अपने दोस्तो के साथ खाना खाने के लिये बात चीत कर रहे थे उसी समय राम बलम और कुमार तुम लोग अपने मोटर सायकल का साइड में खड़ा करके बात करो कहते हुये वाद विवाद करने लगे उसके बाद हम अपने अपने मोटर सायकल को लेकर अपने घर जाने के लिये निकले जैसे ही लीलागर नदी के पुल क्रास करने के बाद करीबन 03:30 बजे NH-49 मेन रोड में खड़े थे उसी समय राम बलम और कुमार अपने अन्य साथीयो के साथ मोटर सायकल से आये और गाली देते हुये तुम लोग हम लोग से उलझते हो कहकर आज तुम लोगो को जान से मार देगे बोलकर डण्डा राड पाईप व धारदार हथियार जैसा वस्तु से मारपीट करने लगे प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी रामबलम घृतलहरे पिता भगवान उम्र 42 साल और रामकुमार बंजारे पिता भगीरथी बंजारे उम्र 58 साल दोनो निवासी करूमहु थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपी परमेश्वर घृतलहरे पिता स्व. हरीचंद धृतलहरे उम्र 38 साल तथा आरोपी राकेश घृतलहरे पिता चिंताराम घृतलहरे उम्र 27 वर्ष के घर में दबिश देकर पकडा तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एवं एक प्लास्टिक एवं लोहे पाईप को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...