मस्तूरी

मामूली विवाद पर युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार… मस्तूरी पुलिस ने की कार्रवाई

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र निवासी युवकों पर 30 जून को आरोपियों ने रॉड लाठी डंडे से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया था, जिसमें पुलिस ने जांच कर 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था वही अब 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश साहू, दिलेश्वर साहू, रितेश साहू,अतूल कश्यप भावनी साहू के साथ अपने सेठ से मिलने गए थे मुलाकात करने के बाद वापस अपने गांव आ रहे थे लीलागर नदी के पास यादव ढाबा के सामने मोटर सायकल खड़ा किये थे उसी वक्त ग्राम करूमहू के राम बलम और कुमार वही पर थे हम लोग अपने दोस्तो के साथ खाना खाने के लिये बात चीत कर रहे थे उसी समय राम बलम और कुमार तुम लोग अपने मोटर सायकल का साइड में खड़ा करके बात करो कहते हुये वाद विवाद करने लगे उसके बाद हम अपने अपने मोटर सायकल को लेकर अपने घर जाने के लिये निकले जैसे ही लीलागर नदी के पुल क्रास करने के बाद करीबन 03:30 बजे NH-49 मेन रोड में खड़े थे उसी समय राम बलम और कुमार अपने अन्य साथीयो के साथ मोटर सायकल से आये और गाली देते हुये तुम लोग हम लोग से उलझते हो कहकर आज तुम लोगो को जान से मार देगे बोलकर डण्डा राड पाईप व धारदार हथियार जैसा वस्तु से मारपीट करने लगे प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी रामबलम घृतलहरे पिता भगवान उम्र 42 साल और रामकुमार बंजारे पिता भगीरथी बंजारे उम्र 58 साल दोनो निवासी करूमहु थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपी परमेश्वर घृतलहरे पिता स्व. हरीचंद धृतलहरे उम्र 38 साल तथा आरोपी राकेश घृतलहरे पिता चिंताराम घृतलहरे उम्र 27 वर्ष के घर में दबिश देकर पकडा तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एवं एक प्लास्टिक एवं लोहे पाईप को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,