
जुगनू तंबोली

रतनपुर – नगर पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार को भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित पुष्प वाटिका बाल उद्यान में सफाई अभियान चलाते हुए पार्क को और भी व्यवस्थित करने और सहेजने का कार्य किया गया।

लॉक डाउन के दौरान बेजान सी पड़ चुके पार्क में फिर से फूल पौधे खिलेंगे वही एक नई रंग यहां व्यवस्था के साथ देखने को मिलेगा।

नगर पालिका अधिकारी आईएएस ललितादित्य नीलम और मधुलिका सिंह के द्वारा अपनी निगरानी में यह कार्य कराया जा रहा है। पार्क में गार्डन और पेड़ पौधों के साथ ही रैम्प, प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड सहित बच्चों के लिए लगे खेलने कूदने के सामानों को देख रेख कर तैयार किया जा रहा है।