उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिमतरा में 09 जुलाई की रात प्रार्थी रविशंकर बरगाह पर धनलाल साहू द्वारा तालाब में घाट के पास शौच करने से मना करने पर आक्रोश में आकर धारदार कुल्हाड़ी से कंधे पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे प्रार्थी गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी धनलाल साहू को धारा 296, 351(2),109 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।