रायपुर

कोरोना अपडेट :- कोरोना का कहर बरपा रहा आफत, प्रदेश में 15000 से अधिक नए संक्रमित तो 215 मरीज़ो की हुई मौत….जिलों में लगातार बढ़त बनाये हुए है आंकड़े

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना की आंधी थमने का नाम ही नही ले रही है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में संक्रमण की रफ्तार अपने चरम पर है। इसी कड़ी में बीते 24 घण्टो में प्रदेश में 15084 मरीजो की पहचान की गई है। जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या 667446 हो गई है। स्टेट हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में सबसे ज्यादा प्रकोप है। जिनमे सबसे टॉप पर रायपुर जिला है। जहाँ 1394 मरीजो की पहचान की गई है। जबकि दूसरे नंबर पर बिलासपुर जिले ने बढ़त हासिल करते हुए 1296 मरीज मिले है। इधर दुर्ग में 1183 तो  रायगढ़ में 1085, कोरबा में 1036, मिले है। फिलहाल इन जिलों में संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है। इसके अलावा प्रदेश में संक्रमितो के मौत भी बेलगाम हो चुकी है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 215 मरीजो की मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिनमे राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 62 मरीजो की मौत हुई है। जबकि बिलासपुर में 28, दुर्ग में 18, कोरबा में 17, धमतरी में 13, राजनांदगांव और जांजगीर में 10-10लोगों की मौत हुई है। जिनके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 7536 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह है। कि प्रदेश में सोमवार को 14977 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके साथ अब प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 558558 हो गई है। लेकिन अब भी 121352 मरीज एक्टिव है। 

नही थम रहा कोरोना का प्रकोप,,हर घण्टे 2 जिंदगियां निगल रहा…

न्यायधानी में कोरोना अपने पूरे उफान पर है। जहाँ हर एक सेकंड एक नए संक्रमित मरीज मिल रहे है। बीते 24 घण्टो में जिले में 1296 मरीजो के मिलने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है।  जिनमे एकबार फिर सबसे अधिक शहरीय इलाको में 748 मरीज मिले है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 35321 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजो की संख्या 10 हजार के पार पहुँच चुकि है। जिले में कोरोना की आंधी इस कदर अपना कहर बरपा रही है। कि इसके जद में शहर के हर गली मोहल्ले चपेट में आ चुके है। संक्रमण के कहर से डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,रेल्वे कर्मी,सीआरपीएफ सहित हर वर्ग के लोग आ चुके है। इधर जिले में मौत के आकड़े डराने लगे है। वर्तमान में बिलासपुर में हर घण्टे 2 मरीजो की साँसे कोरोना छीन रहा है। बीते 24 घण्टो में जिले में 48 संक्रमितो की मौत हुई है। जिनका इलाज घर सहित हॉस्पिटलों में चल रहा था। जिनमे 39 मरीज शहरीय इलाको के है। तो वही 9 मरीज अलग अलग जिलों से है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 858 हो चुकि है। 

error: Content is protected !!
Letest
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार... मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त आकर युवक ने जहर का किया थ... बीमा योजना के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी...आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, एक भारत श्रेष्ठ भारत नारा नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना:- सतीशचंद्र दुबे ट्रक चोरी के 3 साल से फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...4 आरोपी पूर्व में जा चुके है जेल... बिलासपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.70 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा उजागर...आवास मित्र, पंचायत सचिव... सरकारी स्कूलो में चल रही शिक्षकों की मनमानी....डीईओ ने निरीक्षण में पकड़ी भारी अव्यवस्था, प्राचार्य स... संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ से लटकी हुई मिली लाश.... मल्हार चौकी पुलिस जुटी जांच में, खोखसा ओवरब्रिज पर चक्काजाम:- विधायक व्यास कश्यप समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं....त्वरित निराकरण के दिए निर्देश सड़क पर पशुओं के कारण हुआ हादसा तो मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा...खुले में मवेशी छोड़े तो देना हो...