
घटना को कवर करने पहुंचे पत्रकारों को प्रबंधन ने अंदर प्रवेश करने नहीं दिया
रायगढ़ रमेश अग्रवालजुटी हिंडालको कोलमाइन्स की बांजीखोल गारे पेलमा 4/4में मिट्टी खाली करने के दौरान डोजर(पोकलेन) के उपर हाइवा पलटने से आपरेटर की मौत हो गयी घटना को कवर करने पहुंचे पत्रकारों को प्रबंधन ने अंदर प्रवेश करने नहीं दिया .डोजर निजी ठेका कंपनी डेको की है जो कि हिंडालको में ठेका लेकर खुदाई की काम करती है डेको कंपनी द्वारा पूर्व में भी लापरवाही बरती गयी थी और आज भी इसी लापरवाही के कारण एक डोजर आपरेटर को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। दरसल सुबह माइंस के अन्दर मिटटी लोडिंग का काम चल रहा था उसी वक्त जब डम्पर से मिटटी खली किया जा रहा था और बगल में दोजर भी मिटटी फिलिंग का काम कर रहा था।मृतक का नाम कासीनाथ कुमार पिता आनंदी कुमार उम्र 35 वर्ष अडसा, बिहार का रहने वाला था। घटना सुबह के 6 से 7 बजे की है। घटना की जानकारी मीडिया वालों को मिलने के पश्चात अंदर घुसने नही दिया जा रहा था। मीडिया वालों ने किसी तरह पुलिस वाहन में सवार होकर मौके पर पहुचकर कवरेज किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया आगे विवेचना जारी हैं।