
ट्रैक्टर चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए । तब रतनपुर पुलिस दोनों चालकों सहित ट्रैक्टर को जप्त करते हुए रतनपुर थाना ले आई जहां पर रतनपुर पुलिस ने दोनों ही ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की
सत्याग्रह डेस्क
बिलासपुर आई.जी. के दिशा निर्देश पर रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात जाली से रतनपुर की ओर आ रहे दो ट्रैक्टरों में कोयला लोडिंग गाड़ी को रोककर पूछताछ किया । तब ट्रैक्टर चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए । जिसके बाद रतनपुर पुलिस दोनों ही ट्रैक्टरों को चालक सहित पकड़कर रतनपुर थाना ले आई ।
मुखबिर से सूचना मिली की जाली की ओर से बिना नंबर प्लेट के दो ट्रैक्टरों में चोरी का कोयला लोडिंग है जिसे आदतन चोर बेचने की फिराक में बिलासपुर की ओर लेकर जा रहे हैं उन्होंने इस मामले में रतनपुर पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जिसे थाना प्रभारी श्याम कुमार सिदार ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिया रतनपुर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने रात 3:30 बजे दोनों ही ट्रैक्टरों को रतनपुर जाली मार्ग के खारंग नदी के किनारे हरियाली ढाबा के पास में पकड़ लिया । उसके बाद दोनों ट्रेक्टर चालक उमेन्द्र कुमार
, दिनेश कुमार से कोयला लोडिंग के संबंध में पूछताछ किया और कोयला लोडिंग के संबंध में दस्तावेज दिखाने की बात कही लेकिन ट्रैक्टर चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए । तब रतनपुर पुलिस दोनों चालकों सहित ट्रैक्टर को जप्त करते हुए रतनपुर थाना ले आई जहां पर रतनपुर पुलिस ने दोनों ही ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि दोनों ट्रैक्टरों से 3 -3 टन कोयला जब्त किया गया है । जिसकी कीमत लगभग 36 हजार रुपए बताई जा रही है वही इस मामले में रतनपुर पुलिस जांच में जुटी है। दोनों ही ट्रैक्टर चालकों को आज न्यायालय में पेश करने की बात कह रही है।